मैं भी Valentine day मनाऊँगा…
जिन लडकियों ने मुझे Reject किया है,
उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा…😜😜

बेकार है वो लोग जो अपने लवर को मिसकिया करते हैं;
अरे मिस करना है तो मच्छर को करो;
जो अपनी जान पर खेल कर आपको किस्सकिया करते हैं!


कोई आँखों से बात कर लेता है; कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है;
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना; जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है!

मैंने भगवान् से एक बाइक मांगी , लेकिन मुझे पता है भगवान् ऐसे काम नहीं करते इसलिए मैंने एक बाइक चुरा ली और क्षमा मांग ली /


ये जो हसीनों के लंबे लंबे बाल होते हैं,
बस लड़कों को फंसाने का जाल होते हैं,
ना जाने कितनों का खून पिया होगा इन्होने,
इसलिए तो इनके होंठ लाल होते हैं।


नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए,
नज़रें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसे प्यार में,
शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए!
Reviewed by Unknown on July 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.