ATTITUDE HINDI STATUS
- महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाही कुछ दिनों से, याद रखना अगर हम बदल गये तो मनाना तेरे बस की बात नही..
- तू हमारी क्या बराबरी करेगी ए पगली.. हम तो न्यूज भी डीजे पर सुनते हें..
- हम मरेगें भी तो उस अंदाज से.. जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है.
- नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं, अरे हम तो दिल के बादशाह हैं, जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की हैं..
- एक दिन ßhai इतना Famous होगा की लोग, ßhai को Facebook पे नहीं Google पे सचॅ करेंगे..
- तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी , क्यूंकि जिस attitude ki तु बात करती है , उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं..
- वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं! जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते..
- खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज भी वही हें..
- अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है …लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर
- जरुरी नहीं की तुम मेरी हर बात समझो , जरुरी बस इतना है की तुम मुझे कुछ तो समझो
- धूल उडा़ नही सकते …और हमे उडा़ने की बात करते है.खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है 😁😏
- हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है , क्योंकि अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती।
- काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे।आस्तिक भी हूँ नास्तिक भी पर जो भी हूँ वास्तविक हूँ।
- वक़्त ने सिख दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।
- वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही, वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही
- हो सके तो दिलों में रहना सीखो 😊 … गुरुर में तो हरकोई रहता है !
- अखबार कितना भी पुराना हो, कभी Waste नही होता, Status कितना भी ultimate हो, कभी Permanent नही होता।
- तुम खुश हो आज, क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से …. हमारा तो attitude ही ये है…. कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से
Thank you...❤️
NAWABI CHORA
Reviewed by Unknown
on
July 23, 2018
Rating:
No comments: